शिकायत करने जा रही पत्नी पर थाने के सामने हसिया से जानलेवा हमला, एसीपी ने दौड़कर बचाई जान

भोपाल। महिला थाने के सामने रविवार दोपहर एक युवक ने सरेराह पत्नी पर हंसिया से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी की चीख पुकार सुनकर दफ्तर के बाहर टहल रहे एसीपी ने दौड़कर महिला की जान बचाई। एसीपी ने उससे हसिया छीना और लोगों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला पर करीब चार वार होने से उसे गंभीर चोट आई है। यदि समय पर एसीपी नहीं पहुंचते तो गुस्से में आरोपी पत्नी की हत्या कर देता।
पुलिस के अनुसार मूलत: बीना निवासी राधाबाई (36) तीन बच्चों के साथ शिवनगर छोला मंदिर में रहती है। वह घर में काम करती है। उसका पति राकेश चंदेल (38) प्राइवेट काम करता है। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। विवाद के कारण पत्नी राधाबाई 14 मार्च से उससे अलग रह रही है।
पत्नी का पीछा करते पहुंचा महिला थाना
रविवार दोपहर करीब 12 बजे राधाबाई टीआर-1 सिटी बस से पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे पहुंची। इसके बाद पैदल चलते हुए महिला थाने जा रही थी। इधर दूसरी बस से पीछा कर रहा पति राकेश भी स्टाप पर उतरने के बाद पत्नी के पीछे पहुंच गया। एसीपी कार्यालय से कुछ दूरी पर राकेश ने पत्नी से कहा कि घर चलते हैं, वहां बैठकर बात करेगे। राधा ने उसके साथ चलने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपी ने हसिया निकालकर हमला कर दिया। हसिया राधाबाई की बाईं आंख के पास लगा था। इसके बाद उसने शोर मचाया और आरोपी ने गर्दन पर हमला कर दिया। हालांकि उसने दोनों वार हाथ से रोक लिए और उसकी हथैली और कलाई में हंसिया के वार लगे।जहांगीराबाद एसीपी अजय मिश्रा अपने कार्यालय से निकलकर बाहर खड़े थे। उन्हें जूते पर पॉलिश कराना था। मोची की दुकान की तरफ देखा तो वह नजर नहीं आया है। लिहाजा वह चाय की दुकान पर उसे देखने पहुंची, तभी महिला की चीख सुनी।
आवाज देने पर थमा आरोपी दौड़कर पकड़ा
एसीपी अजय मिश्रा ने बताया कि चाय की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे। वे कह रहे थे कि पति पत्नी का विवाद चल रहा है खुद ही शांत हो जाएगा। इसी बीच महिला की चीख सुनी। देखने पर पता चला कि आरोपी पति उस पर हसिया से हमला कर रहा है। उन्होंने दौड़ लगाई और उसे आवाज दी। एसीपी की आवाज सुनकर वह थम गया। इसके बाद एसपी ने उससे हसिया छुड़ाया और महिला को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS