रतलाम में डॉक्टर पिता और तीन साल के बच्चे की मौत, अंधविश्वास से जुड़ा है मामला

रतलाम। जिले के शिवगढ़ थाना अंतर्गत ठिकरिया गांव में विवाह समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस घर में दो बेटियों का विवाह होने वाला था, वहां दो हत्याएं हो गई। डॉक्टर पिता और उसके तीन वर्षीय बेटे की हत्या हुई है। प्रारंभिक तौर पर अंधविश्वास को हत्या का कारण माना जा रहा है। पिता-पुत्र के शव को जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ है।
रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम ठिकरिया निवासी कन्हैयालाल खराड़ी के घर पर दो दिन बाद उसकी पुत्री व भांजी विवाह होने वाला था। विवाह समारोह की तैयारियों के दौरान घर के कुछ सदस्यों ने असामान्य हरकतें शुरु कर दी। आम बोलचाल की भाषा में कहा जाता है कि उन्हें भेरुबाप जी या किसी अन्य देवता की सवारी (धुंधना) आई है। इन्ही असामान्य हरकतों के दौरान कन्हैयालाल खराडी के पुत्र राजाराम 23 तथा उसके तीन वर्षीय बेटे आदर्श की मौत हो गई।
राजाराम की मौत सिर पर चोट लगने से हुई, जबकि तीन वर्षीय मासूम के मुंह में राड घुसने की वजह से हुई है। घटना के बाद पूरे परिवार ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से घर का दरवाजा खुलवा कर घर में बंद सभी लोगों को बहार निकाला। मृतक राजाराम ने पिछले साल ही बीएचएमएस की डिग्री ली थी और उसकी पत्नी सीमा प्रशिक्षित नर्स है।
राजाराम की बहन और भांजी का विवाह होने वाला था। दो दिन बाद ही बारात आने वाली थी। इसी दौरान यह घटना हो गई। पुलिस विधग के आला अधिकारी भी घटना स्थल गए और स्थिति का जायजा लिया वहीं शिवगढ़ पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS