बेहोश मिलीं मादा तेंदुए की मौत, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कारण

बेहोश मिलीं मादा तेंदुए की मौत, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कारण
X

भोपाल। भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में नरसिंहगढ़ सेंचुरी से गंभीर हालत में लाई गई मादा तेंदुए की आखिर कार मौत हो गई। वह सेंचुरी में बेहोशी की हालत में मिली थी। प्राथमिक तौर पर जहर खाने से मौत होना सामने आया है। हालाकि इसकी पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद होगी। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एके जैन ने बताया कि नरसिंहगढ़ सेंचुरी से गंभीर हालत में आई मादा तेंदुए की शनिवार देर रात मौत हो गई। तेंदुए की उम्र करीब 2 साल थी। वन विहार के डॉ. अतुल गुप्ता सहित सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। 24 घंटे अहम थे, लेकिन उसकी सांसें तेज चल रही थी। रविवार को सेहत में सुधार होने की उम्मीद थी, लेकिन रात में ही उसकी मौत हो गई। रविवार को उसका राजकीय सम्मान के साथ वन विहार में अंतिम संस्कार किया गया। मौत की वजह का खुलासा फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद हो सकेंगा।

Tags

Next Story