इज्तिमा से लौटे गुना के युवक की मौत, पुलिस पर मारपीट का आरोप, अस्पताल में जमकर हंगामा, 4 आरक्षक लाइन अटैच

इज्तिमा से लौटे गुना के युवक की मौत, पुलिस पर मारपीट का आरोप, अस्पताल में जमकर हंगामा, 4 आरक्षक लाइन अटैच
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए चार दिवसीय इज्तिमा से लौटकर गए गुना के एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट से युवक की मौत हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था।उसे चक्कर आया तो अस्पताल ले आया गया। यहां उसकी मौत हो गई। मौत पर अस्पताल में लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए चार दिवसीय इज्तिमा से लौटकर गए गुना के एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट से युवक की मौत हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था।उसे चक्कर आया तो अस्पताल ले आया गया। यहां उसकी मौत हो गई। मौत पर अस्पताल में लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया है। जिन चार आरक्षकों के नाम सामने आए थे, उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

भोपाल से लौटा तो कुशमौदा चौकी पुलिस ने रोक लिया

जानकारी के अनुसार शहर के कैंट इलाके के गोकुल सिंह के चक्क का रहने वाला इजराइल खान (30) तीन दिन से भोपाल इज्तिमे में था। सोमवार शाम वह इंटरसिटी ट्रेन से वापस गुना लौटा। स्टेशन से उतरकर वह ऑटो से घर के लिए निकला। कुशमौदा चौकी पर पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस के अनुसार यहीं पर उसे चक्कर आने लगे। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता मुनव्वर खान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेटे से मारपीट की। इसी मारपीट से उसकी मौत हुई। पुलिस मारपीट से इनकार कर रही है।

तैनात करना पड़ी 10 थानों की पुलिस

युवक की मौत की खबर सुनकर देर रात तक बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। लगभग 10 थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी। रात दो बजे समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उनके आश्वासन के बाद सभी लोग माने। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्यवाई की जाएगी।

Tags

Next Story