कोविड के कारण लगे प्रतिबंध हटाने का निर्णय, समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने दिए यह भी निर्देश

कोविड के कारण लगे प्रतिबंध हटाने का निर्णय, समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने दिए यह भी निर्देश
X
कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है। कुछ बिंदुओं में सावधानी बरतते हुए कुछ नियमों के पालन आवश्यक होंगे।शासकीय सेवकों द्वारा दोनों डोज अनिवार्य होंगे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा श्री विश्वास सारंग के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अब सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है। कुछ बिंदुओं में सावधानी बरतते हुए कुछ नियमों के पालन आवश्यक होंगे।शासकीय सेवकों द्वारा दोनों डोज अनिवार्य होंगे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि अब विवाह समारोह हो सकेंगे। इनमें संख्या का बंधन नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने भिंड, खरगोन और सीधी जिलों की भी जानकारी ली जहां प्रथम डोज 85 फीसदी से कम लोगों ने लगाया है। चौहान ने वेक्सीन के दोनों डोज के प्रयास कर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

0 यह निर्णय भी लिए गए

* मेलों में दुकान वही दुकानदार लगा सकेंगे जिन्होंने दोनों डोज लगवाए हैं।

* सिनेमा देखने जाने, राशन की दुकान से सामग्री लेने के लिए दोनों डोज अनिवार्य होंगे।

* किसी तरह का कर्फ्यू नहीं रहेगा.

* कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक होगा ।

* मास्क और यथासंभव परस्पर दूरी रखना है और असावधान नहीं होना है।

* शिक्षण संस्थाओं और छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी दोनों डोज आवश्यक हैं।

* जिन जिलों में वैक्सीन के दूसरे डोज में कमी देखी गई है ,वहां गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए ।

* 31 दिसंबर तक संपूर्ण वैक्सीनेशन करना है।


Tags

Next Story