मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में आ रही कमी, 24 घंटे में मिले भोपाल में सबसे ज्यादा केस, इंदौर-ग्वालियर में दो-दो मौत

भोपाल। समूचे देश की तरह मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है। हालांकि इसकी एक वजह जांचों का कम होना भी है। अधिकांश लोग सर्दी, बुखार से पीड़ित हैं लेकिन कोरोना की जांच कराने से बच रहे हैं। दवाएं लेकर लोग अपने घरों में ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 8062 पाॅजीटिव मिले, इनमें सबसे ज्यादा 1757 केस भोपाल के हैं। इंदौर दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहां 1197 पॉजीटिव मिले हैं। एक दिन में इंदौर एवं ग्वालियर में दो-दो मौत भी दर्ज की गई हैं।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा भी पॉजीटिव
प्रदेश के सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों के भी कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है। अब भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा भी संक्रमित हो गई हैं। ट्वीट के जरिए उन्होंने खुद इसकी जानकारी लोगों को दी। हालांकि इससे पहले वे कह चुकी थीं कि हनुमान चालीसा का रोज पांच बार पाठ करिए और गौ मूत्र का सेवन तो कोराेना पास नहीं आएगा और वे खुद संक्रमित हो गईं।
भोपाल की संक्रमण इंदौर से दो गुनी
इंदौर में कोरोना संक्रमितों का ट्रेंड 24 घंटे में फिर बदला है। रविवार को 1197 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि शनिवार को 1784 मिले थे। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण दर जो 17.10 फीसदी थी, वो घटकर लगभग 12 फीसदी हो गई। भोपाल की संक्रमण दर इंदौर के मुकाबले दो गुनी से ज्यादा है। इंदौर की संक्रमण दर 11.57 फीसदी है, जबकि भोपाल की 28 फीसदी पर पहुंच गई है। ग्वालियर में 24 घंटे में 162 नए संक्रमित मिले हैं। 100 के लगभग अन्य शहरों के संक्रमितों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS