सिर में गहरा घाव और कान से बहता खून... ऐसी हालत में मिला मासूम

भोपाल। बैरसिया तहसील के अंतर्गत ललरिया थाना क्षेत्र में एक मासूम की किसी अज्ञात कारण से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि मृतक एक चरवाहा है जो बकरियां चराया करता है। वह हर दिन बकरियों को लेकर शाम के वक्त जाया करता था। रविवार की रात को वह समय से घर नहीं लौटा। जब उसकी तलाश की गई तो झाड़ियों का पास उसका खून से लथपथ शव मिला। घटना में मृत मासूम के सिर पर चोट के निशान हैं साथ ही उसके कान से भी खून बह रहा था।
15 बकरियां गायब
पुलिस ने बताया है कि मृतक का नाम जुबेर है जो अभी केवल 15 साल का ही था जो ललरिया में रहा करता था। मामला बैरसिया तहसील के अंतर्गत ललरिया चौकी थाना का है। घटना के दिन वह 15 बकरियां लेकर चराने गया हुआ था। शाम के वक्त घर से निकला मासूम जब रात होने पर भी घर नहीं आया तो परिजन और आस पास वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तीन घंटे तलाशने के बाद जंगल में एक झाड़ी के पास उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। घटना स्थल पर शव तो था लेकिन बच्चा जिन 15 बकरियों को चराने ले गया था वे सभी गायब थी। गांव वालों और परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सिर पर थे चोट के निशान
बकरियां चराने गए बच्चे के शव की जब जांच की गई तो उसके सिर पर चोट के गहरे निशान दिखाई दिए। जांच में यह भी पता चला कि मासूम के कान से भी खून बहग रहा था। घटना के सुराग न मिलने से मृत्यु के कारणों को अब तक पता नहीं किया जा सका है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश के बाद ही कोई जवाब दे पाएगी। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS