सीएम शिवराज को कांग्रेस में पहुंचे दीपक जोशी देंगे चुनौती!

सीएम शिवराज को कांग्रेस में पहुंचे दीपक जोशी देंगे चुनौती!
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी छोडकर कांग्रेस में गए दीपक जोशी ने एक बड़े संकेत दिए है। दीपक जोशी ने कहा है कि मैने पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष सीएम शिवराज के खिलाफ टिकट देकर चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता का अपमान हुआ है। मुझे बदला लेना है। अगर मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाए तो में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दू।

Deepak Joshi VS Shivraj Singh : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी छोडकर कांग्रेस में गए दीपक जोशी ने एक बड़े संकेत दिए है। दीपक जोशी ने कहा है कि मैने पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष सीएम शिवराज के खिलाफ टिकट देकर चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता का अपमान हुआ है। मुझे बदला लेना है। अगर मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाए तो में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दू।

आपको बता दें कि दीकप जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे है। दीपक जोशी ने बीते दिनों बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। कांग्रंेस में शामिल होने के बाद दीपक जोशी ने कमलनाथ से कहा था की उन्हें बुधनी से टिकट दिया जाए तो में सीएम चौहान के खिलाफ चुनाव लडूंगा।

दीपक जोशी की कमलनाथ की इस मांग को लेकर माना जा रहा है कि दीकप जोशी बुधनी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर सकते है। वह सीएम शिवराज के खिलाफ उनके ही गढ़ में चुनाव लड़ने के पूरे मूड में है। हालांकि आपको बता दें कि बुधनी विधानसभा सीहोर जिले में आती है और दीपक जोशी का यह विधानसभा क्षेत्र नहीं है। इस लिहाज से दीपक जोशी के यहां से जीतने की राह आसान नहीं है।

Tags

Next Story