MP ELECTION 2023: चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी- 1 वर्तमान विधायक सहित 4 पूर्व विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी

भोपाल : विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में घमासान तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्टी के कुछ नेता जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक अलका जैन और सुकृति जैन के कांग्रेस के संपर्क में होने की खबर लगातार सामने आ रही है। इसके साथ ही गिरिराज पोद्दार और ध्रुव प्रताप सिंह के भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरे सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
पूर्व विधायकों ने वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की
बता दें कि ये ताजा मामला कटनी जिले का है, जहां पूर्व विधायकों ने वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की है। कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह, सुकीर्ति जैन, गिरिराज पोद्दार और अलका जैन सभी ने एक सुर में नई भाजपा और पुरानी भाजपा के बीच की खाई का दोषी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS