Delhi-Mumbai Expressway : मप्र में ‘शुरू’ हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बाइक, ट्रैक्टर सहित कई वाहनों की नो एंट्री

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे यानी कि भारत देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में लगभग 1,00,000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1386 किलोमीटर है जो कि दिल्ली और मुंबई को एक दूसरे से जोड़ेगा। इस विशाल एक्सप्रेस-वे का काम युद्ध स्तर पर जारी है तो वहीं मध्यप्रदेश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे शुरू कर दिया गया है। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे की अधिकृत शुरुआत मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से हो गई है। हालांिक, अभी इस एक्सप्रेस-वे पर खान-पान व ईंधन भरवाने की सुविधा नहीं है।
244.4 किलोमीटर का हिस्सा प्रदेश की सीमा में
ये एक्सप्रेस-वे फिलहाल मध्य प्रदेश के 3 जिलों से होकर गुजर रहा है जिसमें झाबुआ, रतलाम और मंदसौर शामिल हैं। झाबुआ में 50.5, रतलाम में 91.1 और मंदसौर में सबसे अधिक 102.8 यानि कि 1386 में से 244.4 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश की सीमा में है। एक्सप्रेस-वे से देवास, उज्जैन और इंदौर को भी जोड़ा जाएगा जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS