आरटीई के तहत पढऩे वाले बच्चों का प्रपोजल बनाने की तारीख बढ़ाने की मांग, राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त को लिखा पत्र

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शीतकालीन अवकाश के दौरान प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत पढऩे वाले बच्चों का प्रपोजल बनाने की तारीख जारी की गई थी। स्कूलों में बच्चे नहीं होने के कारण कई स्कूल अपना प्रपोजल जमा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में सोसायटी फार प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स संगठन के संस्थापक दीपक सिंह ने राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त धनराजू एस को पत्र लिखकर बच्चों के प्रपोजल बनाने के लिए तारीख की वृद्धि की मांग की है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई)के तहत निजी स्कूलों में इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस कारण निजी स्कूलों से सीटों की संख्या मांगी गई है। पत्र में लिखा है कि प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को आरटीई के तहत निश्शुल्क शिक्षा दी जाती है। इसकी पिछले दो वर्ष की फीस प्रतिपूर्ति संस्थाओं को अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। बच्चों का आनलाइन प्रपोजल बनाने की समय सीमा 22 दिसंबर से 8 जनवरी तक दी थी, लेकिन 24 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए थे। स्कूलों को केवल तीन से 7 जनवरी का समय मिला था। इस दौरान भी पोर्टल कार्य नहीं कर रहा था। उस पर शीतलहर के कारण पूरे प्रदेश के स्कूलों में प्रायमरी व माध्यमिक तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिए गए थे, जो बुधवार से समाप्त हो रहे हैं। अब स्कूल सामान्य तौर पर शुरू हो रहे हैं, तो प्रपोजल बनाने के लिए कुछ दिनों का और समय दिया जाना चाहिए। पत्र में लिखा है कि उन्होंने राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त को पत्र लिखकर तारीख एक माह तक बढ़ाने की मांग की है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS