MP Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार के दिन भी चलाने की मांग

MP Vande Bharat Express : मध्यप्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को यात्रियों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ट्रेन में सीट/बर्थ की मांग भी बढ़ने लगी है। इसी को लेकर वंदेभारत ट्रेन को शनिवार को भी चलाने की मांग उठने लगी है। हालांकि यह भी संभव नहीं हो सकता है क्योंकि अभी एक ही रैक है, दूसरा रैक नहीं मिला है। अभी फिलहाल ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन ही चलाया जा रहा है।
वंदेभारत ट्रेन के सुचाररू रूप से संचालन और समय को लेकर इसकी मांग बढ़ने लगी है। ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने की मांग की जाने लगी है। वही रेलवे अब ट्रेन को सातों दिन चलाने पर विचार कर रहा है।
दूसरा रैक क्यों जरूरी
आपको बता दें कि ट्रेन को सातों दिन चलाने के लिए दूसरे रैक की जरूरत होती है, क्योंकि जब तक दूसरा रैक नहीं होगा ऐसे में ट्रेन का मेंनटेनेंश नहीं हो पाएगा, क्योंकि ट्रेन निर्धारित दूरी तय करती है। ऐसे में ट्रेन को मेंटेनेंस की जरुरत होती है। अभी फिलहाल ट्रेन को अभी शनिवार छोड़कर सभी दिन चलाया जा रहा है। शनिवार को रैक का मेंटेनेंश किया जाता है, ट्रेन के प्रत्येक कोचों की जांच की जाती है। और इस प्रक्रिया में 10 से 12 घंटे लगते हैं।
वंदेभारत का 6 दिन संचालन
आपको बता दें कि अभी फिलहाल वंदेभारत एक्सप्रेस को सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना किया जाता है जो दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। वही हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से इसे दोपहर 2.40 बजे रवाना किया जाता है जो रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS