mp patwari applicant strike : पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणामों से नाराज अभ्यार्थियों का प्रदेश भर में प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालयों का हो रहा घेराव

mp patwari applicant strike : पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणामों से नाराज अभ्यार्थियों का प्रदेश भर में प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालयों का हो रहा घेराव
X
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामनेशन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ग्रुप 2 सबग्रुप 4 की पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम आने के बाद लग रहे घोटालों के आरोप से इंदौर में नाराज छात्रों ने हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया।

भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) प्रोफेशनल एग्जामनेशन बोर्ड (peb) द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 (patwari exam) के लिए ग्रुप 2 सबग्रुप 4 की पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम (results) आने के बाद लग रहे घोटालों के आरोप से प्रदेश भर में नाराज छात्रों (students) ने अलग-अलग जिलों में कलेक्ट्रेट का घेराव करना शुरू कर दिया है। विरोध करने पहुंचे अभ्यार्थियों द्वारा सड़कर पर प्रदर्शन करते हुए की गई लापरवाही पर नाराजगी जताई जा रही है।

कलेक्टर कार्यालय भोपाल, इंदौर, सागर, ग्वालियर, बीना सहित अलग-अगल जिलों में अभ्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। नेशनल एजुकेडेड यूनियन यूथ संगठन के आव्हन पर पहुंचे अभ्यार्थियों के साथ अलग-अलग कोचिंग सेंटर के संचालक भी उपस्थित हैं। बोर्ड द्वारा की गई गलियां सामने आने के बाद अभ्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर इंदौर को ज्ञापन सौंपा।



गरमाई राजनीति

प्रोफेशनल एग्जामनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा बीते मार्च-अप्रैल में ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) और पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन काराया गया था। परीक्षा के परिणामों के सामने आने के बाद अभ्यार्थियों को जारी रिजल्ट मेंं खामियां मिली जिसके बाद विवादों की खबरें सामने आनी शुरू हो गई।

पटवारी परीक्षा के परिणामों में पायी गई खामियों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है। तो वहीं सरकार के मंत्री पाई गई इन खामियों पर नजर रखते हुए उचित कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। इस मामले में गरमाई राजनीति पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि जो लोग पर्चियों पर नौकरी देते थे आज वह आधुनिकी परीक्षा तकनीकि पर सवाल उठा रहे हैं।


Tags

Next Story