Dengue Cases in Bhopal : ईदगाह हिल्स समेत 9 इलाके ज्यादा संवेदनशील, यहां आए 50 से ज्यादा केस, अलर्ट जारी

भोपाल। राजधानी में बारिश थमने के बाद एक बार फिर डेंगू के मामलों में तेजी आने लगी है। राजधानी भोपाल में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप सबसे तेजी से बढ़ रहा है। खास बात ये है कि, स्वास्थ विभाग की ओर से भोपाल के नौ इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी कर दिया है। कारण ये है कि इन इलाकों में अबतक 50 से ज्यादा डेंगू संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज शहर के ईदगाह हिल्स इलाके में सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि बीते एक हफ्ते से भोपाल में रोजाना औसतन डेंगू के नौ मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि संक्रमण को लेकर अभी हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 262 पर जा पहुंचा है, जबकि ग्वालियर में इसके बाद अब तक 183 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, इंदौर में 120 डेंगू पॉजीटिव मिल चुके हैं।
44 टीमें लगीं लार्वा सर्वे में
जिला मलेरिया अधिकारी दुबे ने यह भी बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते अगले दो सप्ताह के बीच डेंगू के मामलों में तेजी रहने की संभावना अधिक है। ऐसे इलाके जहां मच्छरों का लार्वा ज्यादा पाया जा रहा है, वहां डेंगू का असर बढ़ेगा। डेंगू को नियंत्रण में रखने के लिए भोपाल में 44 टीमें लार्वी साइट का छिडकाव कर रही हैं।
शहर में ये इलाका सबसे ज्यादा सेंसिटिव
वैसे तो भोपाल के नौ इलाकों में डेंगू का असर है, लेकिन सबसे ज्यादा मरीज ईदगाह हिल्स इलाके में सामने आ रहे हैं। ईदगाह हिल्स में अब तक डेंगू के 11 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि पिपलिया पेंदे खां में 10, जीएमसी-शहीद नगर में 9, साकेत नगर एम्स में 8, अशोक गार्डन में 7, कटारा हिल्स में 6, लालघाटी-कोहेफिजा में 5 और बरखेड़ा इलाके में 5 मरीज मिल चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS