JABALPUR NEWS; MP में डेंगू ने पसारे पैर, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 240 के पार, पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए केस

JABALPUR NEWS; MP में डेंगू ने पसारे पैर, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 240 के पार, पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए केस
X

ग्वालियर ;मध्यप्रदेश में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बदलते मौसम के चलते डेंगू के सबसे ज्यादा केसेस ग्वालियर से सामने आ रहे है। जिसकी वजह से शहर के अधिकतर अस्पताल पूरी तरह फुल हो चुके है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के आज 20 नए मामले सामने आये है। तो वही अब डेंगू की अकड़ा 240 के पार पहुंच चूका है। जो कि चिंता जनक है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

ढाई साल का बच्चा भी हुआ डेंगू का शिकार

बता दें कि संगीध मरीजों में ढाई साल का बच्चा भी शामिल है। शहर में बिगड़ रही डेंगू के हालातों को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों से लगातार शहरभर में जिला मलेरिया विभाग की टीम एंटी लार्वा सर्वे करने की पहुंच रही है और साथ ही नगर निगम के साथ फॉगिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराई जा रही है।

फागिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जारी

बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के अलग अलग जगहों पर फागिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को घासमंडी, आनंद नगर, विनय नगर, हजीरा, दीनदयाल नगर, पिंटो पार्क, सीपी कालोनी, रमटापुरा, सिटी सेंटर, समाधिया कालोनी, गोल पहाड़िया, गेंडे वाली सडक, खुरैरी, बडागांव, सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित गलियों में नगर निगम द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग कार्य कराया गया।

Tags

Next Story