बढ़ रहा डेंगू का डंक: घर में दोबारा लार्वा मिलने पर लगाया 700 रुपए जुर्माना

बढ़ रहा डेंगू का डंक: घर में दोबारा लार्वा मिलने पर लगाया 700 रुपए जुर्माना
X
शहर में रोजाना दो से तीन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके साथ इस साल अब तक डेंगू के कुल मामलों की संख्या 145 पहुंच गई है। बता दें कि इनमें से 27 मामले पिछले 17 दिनों में ही सामने आए हैं। स्थिति को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीम लगातार घरों व व्यवसायी क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहा है। गुरुवार को जिन घरों में दोबारा लार्वा पाया गया, उनसे कुल 700 रुपए की वसूली की गई।

भोपाल। शहर में रोजाना दो से तीन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके साथ इस साल अब तक डेंगू के कुल मामलों की संख्या 145 पहुंच गई है। बता दें कि इनमें से 27 मामले पिछले 17 दिनों में ही सामने आए हैं। स्थिति को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीम लगातार घरों व व्यवसायी क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहा है। गुरुवार को जिन घरों में दोबारा लार्वा पाया गया, उनसे कुल 700 रुपए की वसूली की गई।

लार्वा पाए जाने पर कार्रवाई

मलेरिया विभाग के अनुसार गुरुवार को विभाग की टीम ने कोलार के 82 वार्ड और पुराने शहर के 15 वार्ड में स्थित घरों का लार्वा सर्वे किया। इस दौरान वार्ड 82 के यशोदा परिसर में छह घरों में दूसरी बार लार्वा पाया गाया। ऐसे में हर एक घर पर 100 रुपए फाइन लगाया गाया। साथ ही ऑनस्पॉट वसूली भी की गई। इसी प्रकार वार्ड 15 के एक घर में दोबारा लार्वा पाए जाने पर कार्रवाई की गई।इन क्षेत्रों से सामने आ रहे अधिकतर मामले शहर में इस बार कोलार, साकेत नगर, इंद्रपुरी और जीएमसी के आस पास के इलाकों से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

सफाई जरूरी, सर्वे लगातार जारी रहेगा

जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों की व्यक्तिगत जागरुकता बहुत जरूरी है। हमारा अमला सक्रिय है। गुरुवार को जिन घरों में दूसरी बार लार्वा मिला उन पर फाइन लगाया गाया है। मलेरिया विभाग और निगम की टीम लगतार सर्वे का काम कर रही है।

कब कितने केस

साल डेंगू केस

2021 735

2022 675

2023 (अब तक) - 145

Tags

Next Story