indore news; प्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी, रोजाना 10 नए केस आ रहे सामने, अकड़ा पहुंचा 300 के पार

indore  news; प्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी, रोजाना 10 नए केस आ रहे सामने, अकड़ा पहुंचा 300 के पार
X
डेंगू का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि डेंगू के 10 नए केसेस प्रतिदिन सामने आ रहे है। जिसके चलते अब इंदौर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 331 पहुंच गई है।

इंदौर ;मध्य प्रदेश में डेंगू का केहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना मिल रहे केसेस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मचा हुआ है। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम के साथ तालमेल कर शहर में फॉगिंग का काम शुरू करवाया गया है। ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके। लेकिन इसके बाद भी डेंगू का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि डेंगू के 10 नए केसेस प्रतिदिन सामने आ रहे है। जिसके चलते अब इंदौर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 331 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की

इसके साथ ही ग्वालियर में आज डेंगू के 51 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि ज्यारोग्य और जिला अस्पताल में 171 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 14 बच्चों सहित 51 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़तों में ग्वालियर जिले के 16 मरीज़, अन्य जिलों के 35 मरीज़ शामिल है। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 518 पहुंच गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

10 साल पहले एक भी डेंगू के केसेस नहीं थे

वहीं इसके अलावा डेंगू के सबसे ज्यादा मामले मुख्य तौर पर इंदौर के शहरी इलाकों में मिले हैं जो चिंता का विषय है. दरअसल इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर एक है लेकिन उसके बावजूद भी डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शहर के ज्यादातर इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा मरीज भंवरकुआं इलाके से मिले हैं यहां इनकी संख्या 20 से ज्यादा है। आपको बता दें कि पिछले 10 साल में एक भी डेंगू के केसेस नहीं थे लेकिन अब अकड़ा 300 के पार पहुंच गया है।

इन जगहों पर मिल रहे है ज्यादा संक्रमित

मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के सबसे ज्यादा मामले मालवीय नगर, नेहरू नगर, गणेशधाम कॉलोनी, बाणगंगा, मुखर्जी नगर, मूसाखेड़ी, विष्णुपुरी, भंवरकुआं, खजराना, सर्वोदय नगर, सेक्टर-ए महालक्ष्मी नगर, तीन इमली, जानकी नगर, सपना संगीता रोड, सिंधी कॉलोनी, खाती मोहल्ला, नेमावर रोड, अरुण नगर, धीरज नगर, कनाड़िया रोड और खंडवा नाका से सामने आ रहे है। जहां पर नगर निगम के द्वारा फॉगिंग का काम किया जा रहा है।

Tags

Next Story