अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर हुई कार्रवाई, डेढ़ लाख की शराब जब्त

अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर हुई कार्रवाई, डेढ़ लाख की शराब जब्त
X
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

जबलपुर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है। जबलपुर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज कुछ बंधिया मोहल्ले में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब व महुआ लहान जब्त किया गया।

वहीं दूसरे मामले में आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शीतला माई इलाके में बॉबी चक्रवर्ती के यहां भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी हुई है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल शीतला माई इलाके में एक मकान में दबिश दी, जहां बॉर्बी चक्रवर्ती के मकान में 17 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

पूछताछ में बॉबी चक्रवर्ती ने बताया कि शीतला माई इलाके में रंजीत चक्रवर्ती के मकान में भी अंग्रेजी शराब रखी हुई है। आबकारी टीम ने तत्काल दूसरे मकान पर भी दबिश दी। दबिश की सूचना मिलते ही रंजीत चक्रवर्ती फरार हो गया। मकान का ताला तोड़ने पर मकान में 8 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। आबकारी टीम शराब जब्त करते हुए रंजीत चक्रवर्ती की तलाश शुरू कर दी है। आबकारी विभाग में पूरी कार्रवाई में लगभग डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है।

Tags

Next Story