तीस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिए गए डिपो प्रबंधक, पहले ही ले चुके थे इतनी रकम

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो प्रबंधक आरसी मिश्रा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया है। इस मामले में मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल के सहायक वित्त अधिकारी राहुल खरे सहायक वित्त को भी आरोपी बनाया है। दोनों ने व्याख्याता नरेंद्र कुमार मिश्रा से सातवें वेतनमान का लाभ और सितंबर 2017 से द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने के बदले में 2 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। आरोप है कि 1.70 लाख रुपए पहले ही लिए जा चुके हैं।
पुलिस ने बताया, यह पूरा मामला
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि 26 नवंबर को आरोपी आरसी मिश्रा डिपो प्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम रीवा को 30,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी राहुल खरे सहायक वित्त अधिकारी मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल एवं आर सी मिश्रा प्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम रीवा द्वारा संयुक्त रुप से शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 15 संजय नगर जिला रीवा को सातवें वेतनमान का लाभ और सितंबर 2017 से द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने व 1500000 रुपए के बिल भुगतान किए जाने के एवज में 200000 (दो लाख) रुपए की मांग की गई थी जिसमें से 170000 रुपए पूर्व में लिए जा चुके हैं शेष 30,000/ रुपए और रिश्वत की मांग की गई । आज आर सी मिश्रा डिपो प्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम रीवा को ₹30000 रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता से लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया है । यह ट्रेप कार्यवाही प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा , पवन पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल , प्रेम सिंह लवलेस पांडे शाहिद खान सहित करीब 15 सदस्यीय दल के साथ मिल कर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई अभी जारी है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS