रिश्वत लेते पकड़ाया डिप्टी रेंजर, लकड़ी से भरी गाड़ी को छोड़ने के एवज में ले रहा था नकदी

रतलाम। जंगली लकड़ी से भरी गाड़ी को अवैध रूप से छोड़ने के एवज में रिश्वत लेने वाले डिप्टी रेंजर तनवीर खान को लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डिप्टी रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी मिली है कि शेरानीपुरा रतलाम निवासी सुलेमान खान की लकड़ी से भरी गाड़ी को अवैध तरीके से छोड़ने के बदले डिप्टी रेंजर तनवीर खान ने 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की थी। आरोप है, डिप्टी रेंजर आज 24 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है, लेकिन इससे पहले वह सुलेमान खान से 70 हजार रुपए ले चुका है। बाकी के 50 में से 25 हजार रुपए लेते हुए वह आज पकड़ाया है। लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा (Inspector Rajnedra Verma) व उनकी टीम ने आज यह सुनियोजित छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के आरोप में डिप्टी रेंजर तनवीर खान को अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS