MP NEWS: विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा अब नहीं रहेगी अधूरी, हर तरह के सवालों के जवाब मिलेगा इस खास किताब में

भोपाल : भारतीय स्टूडेंट्स में विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश से हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स यूएस, यूके, कनाडा जैसे बाहरी देशों में उच्चा शिक्षा के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जो जानकारी के आभाव या आर्थिक कारणों से विदेश में पढ़ने की इच्छा पूरी नहीं कर पाते. हालांकि, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंक अब आपके तमाम सवालों के जवाब 'एक्सप्लोरिंग स्टडी अब्रॉड अपॉर्च्युनिटीज़ आफ्टर 12th' किताब में मिलेगा।
विदेश जाने वाले छात्रों के लिए विशेष किताब लॉन्च की गई
प्रमुख स्टडी अब्रॉड कंसल्टेंसी फर्म, स्टडी मेट्रो ने विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक विशेष किताब लॉन्च की है, जिसका नाम है 'एक्सप्लोरिंग स्टडी अब्रॉड अपॉर्च्युनिटीज़ आफ्टर 12th'। इस किताब का प्रत्यक्ष उद्देश्य छात्रों को जरुरी गाइडेंस और सहायता प्रदान करना है, जो उनकी विदेश यात्रा को सफल, यादगार और जीवन में सार्थक बदलाव लाने का माध्यम बने। यह किताब अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को गाइडेंस प्रदान करेगी।
विदेश में पढ़ने की इच्छा अब नहीं रहेगी अधूरी
किताब के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, अभिषेक बजाज, को-फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टडी मेट्रो, ने कहा, "अक्सर यह देखने में आता है कि स्कूल के बाद छात्र विदेश में जाकर आगे की शिक्षा को लेकर काफी असमंजस में होते हैं। बेहतर देश और अच्छी युनिवर्सिटी की तलाश, संबंधित कोर्सेस की जानकारी, संस्कृति और रहन-सहन का परिचय, फीस व आवास संबंधी खर्च आदि के बारे में जानकारी कम होने की वजह से छात्र कहीं न कहीं विदेश जाकर पढ़ाई करने के सपने को पीछे छोड़ देते है।
एक्सपर्ट गाइडेंस आपकी हर तरह से करेगी मदद
ऐसे में, यह किताब उनके सारे सवालों का जवाब है, क्योंकि यह न सिर्फ विदेश जाकर बेहतर भविष्य की तलाश करने वाले स्टूडेंट्स को विदेश में अध्ययन करने के लिए न सिर्फ एक्सपर्ट गाइडेंस और सहायता प्रदान करती है, बल्कि उन्हें भविष्य के उचित शिक्षा विकल्पों से अवगत कराकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद भी करती है।"
किताब को बारह पाठों में बाँटा गया है
गौरतलब है कि विदेश जाकर शिक्षा लेने को लेकर सवालों के जवाब देने के उद्देश्य से तैयार की गई किताब ‘एक्सप्लोरिंग स्टडी अब्रॉड अपॉर्च्युनिटीज़ आफ्टर 12th’ को बारह पाठों में बाँटा गया है, जिसमें परिचय, 12वीं के बाद स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम्स के प्रकार, 12वीं के बाद स्टडी अब्रॉड की तैयारी, फाइनेंसिंग, लोकप्रिय देश, फाइनेंसिंग विकल्प, विभिन्न देशों में सांस्कृतिक अंतर, आवास की तलाश, यात्रा के अवसर, करियर लाभ और संभावित चुनौतियों जैसे विषयों को प्रखरता से शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS