हरतालिका तीज के व्रत के बावजूद रिश्वत की रकम लेने पहुंच गईं ये महिला अधिकारी, जाने फिर क्या हुआ इनके साथ

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ तमाम घोषणाएं करने के बावजूद रिश्वतखोरी रुक नहीं पा रही है। टीकमगढ़ के एक मामले को ही ले लीजिए, कोषालय की एक महिला अधिकारी ने हरतालिका तीज पर व्रत कर रखा था, फिर भी रिश्वत की रकम लेने के लिए वे कार्यालय पहुंच गईं। लोकायुक्त पुलिस ने इन्हें रिश्वत लेते हुए मौके में ही पकड़ लिया। जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल के साथ सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति को भी पकड़ा गया है।
दस हजार रुपए मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड सीएमएचओं के तकरीबन 43 लाख रुपए के बिल का भुगतान जिला कोषालय कार्यालय से किया जाना था। इसके लिए विभूति अग्रवाल और शिवराम प्रजापति द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्त्ता पांच हजार रुपये रूपये दे चुका था, लेकिन ये उससे 10 हजार रुपये और मांग रहे थे। इससे परेशान होकर वह लोकायुक्त के पास पहुंचा। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की। पुष्टि होने के बाद शिकायतकर्ता को रुपये लेकर अधिकारियों के भेजा। जैसे ही अधिकारियों ने रिश्वत के रुपये लिए, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS