ujjian news; महाकाल के भक्तों को दोबारा मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश, इस दिन से शुरू होगी दर्शन व्यवस्था, जानें पूरी खबर

ujjian news; महाकाल के भक्तों को दोबारा मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश, इस दिन से शुरू होगी दर्शन व्यवस्था, जानें पूरी खबर
X
महाकाल की नगरी उज्जैन में अक्सर महादेव के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु का तांता लगा रहता है। देश विदेश से हर दिन लाखों की संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है। जिसको देखते हुए मंदिर समिति द्वारा दर्शन के लिए गुइडे लाइन भी जारी की गई है।

उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन में अक्सर महादेव के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु का तांता लगा रहता है। देश विदेश से हर दिन लाखों की संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है। जिसको देखते हुए मंदिर समिति द्वारा दर्शन के लिए गुइडे लाइन भी जारी की गई है। लेकिन सावन के चलते दर्शन को लेकर नियमों में बदलाव किये गए थे। खासतौर पर गर्भगृह में प्रवेश के लिए। बता दें कि 4 जुलाई से 11 सितंबर तक भक्तों के गर्भगृह में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंद लगा दिया गया था। जिसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है।

शाम 6:00 बजे होगा बैठक में फैसला

जानकारी के अनुसार आज गर्भगृह में प्रवेश को लेकर शाम 6:00 बजे महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में मदिर प्रबंध समिति की बैठक रखी गई है, जिसमें गर्भगृह में प्रवेश कब से प्रारंभ किया जाए इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में उज्जैन के कलेक्टर भी शामिल होंगे। बता दें कि करीबन 2 माह से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। श्रावण व अधिकमास के चलते समिति ने प्रवेश बंद कर दिया था। जिसे अब दोबारा शुरू किया जाएगा।

मंगलवार से शुक्रवार तक मिलता था पहले गर्भगृह में प्रवेश

बैठक में यह भी तय होगा कि गर्भगृह में केवल 750 रुपये की रसीद पर प्रवेश दिया जाए या सामान्यजनों का भी पूर्व की तरह प्रवेश भी शुरू किया जाए। इसे साथ ही कई मुद्दों पर आज बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि पहले मंगलवार से शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति होती है। हालांकि इस दौरान भक्तों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं होता। लेकिन शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा होती है। इस दौरान प्रवेश में थोड़ी कड़ाई की गई है।

Tags

Next Story