देवतालाब बनेगा नगर पंचायत और तहसील : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

देवतालाब बनेगा नगर पंचायत और तहसील  :  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को रीवा जिले के देवतालाब पहुंचे। मुख्यमंत्री ने देवतालाब स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अनुरोध पर देवतालाब को नगर पंचायत तथा तहसील बनाने की घोषणा की। समारोह में मुख्यमंत्री ने 99 करोड़ 77 लाख रूपए के .......
भोपाल। मुख्यमंत्री चौहान एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को रीवा जिले के देवतालाब पहुंचे। मुख्यमंत्री ने देवतालाब स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अनुरोध पर देवतालाब को नगर पंचायत तथा तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण करके सोलर प्लांट लगाने के लिए स्थान तय किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को गौ अभ्यारण्य की स्थापना के लिए सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। समारोह में मुख्यमंत्री ने 99 करोड़ 77 लाख रूपए के 59 कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा के समापन पर देवतालाब में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवतालाब के शिव मंदिर का जीणोद्धार किया जाएगा। उन्होंने देवतालाब तथा ढेरा में सीएम राइजिंग स्कूल खोलने एवं बहुती तथा सीतापुर में पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने सीतापुर से रायपुर कर्चुलियान सड़क का नाम क्षेत्र के शहीद दीपक सिंह स्मृति सड़क करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की आठ दिवसीय साइकिल यात्रा का समापन किया। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल यात्रियों का सम्मान किया।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा का समापन -

मुख्यमंत्री ने जनसभा से पहले देवतालाब के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करते हुए महाविद्यालय भवन का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की पहले की दो साइकिल यात्राओं के समापन पर कालेज तथा 116 लाख रूपए की सड़क का उपहार दिया गया था। इस साइकिल यात्रा के समापन में भी विधानसभा अध्यक्ष ने जो मांगे रखी हैं उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरी सभी साइकिल यात्राओं का समापन किया और हर यात्रा में क्षेत्र को सौगातें दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने देवतालाब को नगर पंचायत तथा तहसील बनाने, सोलर प्लांट की स्थापना, गौ अभ्यारण्य की स्थापना, सीतापुर से रायपुर कर्चुलियान सड़क का नाम शहीद दीपक सिंह के नाम पर रखने, नईगढ़ी में कृषि उपज मंडी की स्थापना, तीन सीएम राइजिंग स्कूलों की स्थापना, देवतालाब मंदिर के जीर्णोद्धार तथा देवतालाब में रेस्ट हाउस निर्माण की मांग रखी थी, जिसे सीएम शिवराज ने स्वीकार कर लिया। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र, पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य तथा विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, रणविजय सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया सिंह, मदन मोहन गुप्त, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा हजारों आमजन उपस्थित रहे।

शासकीय महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण -

मुख्यमंत्री चौहान एवं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतालाब में 650 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि महाविद्यालय का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय होगा। इस दौरान, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह उपस्थित रहे। चौहान एवं गौतम ने फीता काटकर कालेज भवन लोकर्पित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। आज हमारे देश का जो स्वरूप है वह लौह पुरूष सरदार पटेल के कारण ही है जिन्होंने 500 से ज्यादा रियासतों का विलीनीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। इसलिए इस महाविद्यालय का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल होगा। लोकार्पण समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि मामाजी, हमारे कालेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करा दीजिए। जिस पर चौहान ने पीजी की कक्षाओं को आरंभ कराने आश्वस्त किया।

Tags

Next Story