देवास : लग्जरी कार में घूम रहे 3 बदमाश पकड़ाए, एटीएम कटर सहित औजार जब्त

देवास : लग्जरी कार में घूम रहे 3 बदमाश पकड़ाए, एटीएम कटर सहित औजार जब्त
X
एटीएम के पास एक संदिग्ध कार खड़ी नजर आई, कार पर भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह लगा हुआ था। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। पुलिस ने सुनसान जगह में एटीएम की रेकी कर वारदात करने की नीयत से लग्जरी कार में घूम रहे 3 बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने बदमाशों के पास एटीएम काटने के कटर सहित अन्य औजार भी जब्त किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बैंक नोट प्रेस थाने पर सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग कार में वारदात करने के नियत से घूम रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने मक्सी रोड पर कृषि उपज मंडी के पास एटीएम के पास एक संदिग्ध कार खड़ी नजर आई। बदमाश लग्जरी कार महिंद्रा केयूव्ही वाहन में सवार थे। कार पर भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह लगा हुआ था। साथ ही कार्यालय मंत्री जी लिखा हुआ था। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को चौक गई। वाहन के अंदर गैस कटर, सब्बल, रस्सी और चाकू मिले। शंका होने पर पुलिस ने तीनों लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विधान पिता मनोज नागर 21 वर्ष निवासी पीरकराडिया, शिप्रा, इंदौर, भरत चौधरी पिता दिनेश खाती 21 वर्ष निवासी अर्जुन बड़ोद, शिप्रा, इंदौर और अंकित पिता दिनेश गहलोत 19 वर्ष निवासी शिप्राखेड़ा, शिप्रा, इंदौर बताया। पुलिस को पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि 7 फरवरी को अपने परिचित से शादी में जाने के लिए कार मांग कर लाए थे और सड़क किनारे बने सुनसान एटीएम की रेकी करने निकले थे। सुनसान जगह एटीएम मिलने पर उसे गेस कटर से काटकर एटीएम से रुपए चोरी करने के बाद भाग जाते। पुलिस ने बदमाशों के पास महिंद्रा केयूवी कार, एक गैस कटर टंकी के साथ,एक लोहे का संबल, एक खटकेदार चाकू, रस्सी ज़ब्त की है। जब्त सामान की कुल कीमत 6 लाख 10 हजार रूपए बताई जा रही है।

Tags

Next Story