देवास : फैक्ट्री में भीषण आग लगने से विस्फोट, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद

देवास : फैक्ट्री में भीषण आग लगने से विस्फोट, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद
X
रेस्क्यू टीम ने फैक्ट्री के अंदर से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला, एसडीएम, कमिश्नर सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद। पढ़िए पूरी खबर-


देवास। मध्यप्रदेश के देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में कई विस्फोट हुए। आग लगने की खबर के साथ इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन समेत दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गया।

जानकारी के मुताबिक केमिकल जैन कालिया फैक्ट्री के समीप रॉयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के साथ ही कई विस्फोट हुए और गैस का गुबार हवा में उठने लगा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम सहित बैंक नोटप्रेस एवं इंदौर की दो दमकल सहित करीब 14 दमकल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। भीषण आगजनी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 1 घंटे से आग जल रही है। रेस्क्यू टीम ने फैक्ट्री के अंदर से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला। देवास एसडीएम, कमिश्नर सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।

Tags

Next Story