Dewas News : शहर काजी पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हिंदू संगठन , लगाया चक्काजाम

देवास । देवास ( dewas news ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर शुक्रवार को बड़ा बवाल हुआ है । यह बवाल शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र थाने के सामने हुआ है । जहां पर हिंदू समाज ( Hindu organization ) के द्वारा शुक्रवार दोपहर को औद्योगिक थाना क्षेत्र का घेराव किया गया है । यह थाने का घेराव शहर काजी ( city Qazi ) के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर हुआ है । जिसके बाद पुलिस के द्वारा शहर काजी के ऊपर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । लेकिन धाराओं से हिंदू समाज संतुष्ट हुआ जिसके कारण यह बवाल बढ़ता चला गया ।
शहर काजी पर गोली चलाने का आरोप
दरअसल हुआ यह था कि गुरुवार को शहर की सिल्वर पार्क कॉलोनी में एक विवाद हुआ था जिसमें शहर काजी पर गोली चलाने का आरोप लगा था । लेकिन गुरुवार शाम को ही शहर काजी के द्वारा कुछ लोगों पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था । इसके विरोध में ही और शहर काजी पर मामला दर्ज करने के लिए हिंदू संगठनों द्वारा शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने का घेराव किया गया और शहर काजी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई ।
मामला धारा 307 के तहत दर्ज करने की मांग
यह मामला धारा 307 के तहत दर्ज करने की मांग की जा रही थी लेकिन पुलिस ने अन्य धाराओं के तहत शहर काजी पर मामला दर्ज किया गया । जिसके बाद हिंदू समाज असंतुष्ट हो गया और बड़ी संख्या में एकत्र होकर इंदौर रोड बाईपास चौराहे पर जाम लगा दिया । इसके बाद धीरे-धीरे यह प्रदर्शन बढ़ता गया और हजारों हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर गए और कुछ ही देर में इन लोगों के द्वारा इंदौर रोड , डावर रोड और बाईपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और शाम को वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
प्रदर्शन को बढ़ता देख एडीएम , एसपी, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और साथ में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया । लेकिन हिंदू समाज के लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि शाम 7:30 बजे तक यह जानकारी 7 किलोमीटर से लंबा हो गया था इसके बाद अधिकारियों ने हिंदू समाज के प्रतिनिधियों से बात की और समाज के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS