देवास : रेत माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 3 डंफर रेत बरामद, ड्राईवर गिरफ्तार

देवास : रेत माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 3 डंफर रेत बरामद, ड्राईवर गिरफ्तार
X
तीन डंपर अवैध बालू से भरे हुए बिना रॉयल्टी के परिवहन करते पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों और गुंडों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस रेत माफिया पर भी शिकंजा कस रही है। हाटपिपलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन डंफर अवैध बालू से भरे हुए बिना रॉयल्टी के परिवहन करते पकड़ा है। पुलिस ने डंफर के चालकों को भी गिरफ्तार किया है।

देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह के नेतृत्व में हाटपिपलिया पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन डंपर अवैध बालू से भरे हुए बिना रॉयल्टी के परिवहन करते पकड़ा है। पुलिस ने डम्फर के चालकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों डंपर जब्त कर चालक राजेश कुमार पिता गजराज सिंह निवासी सुंदरसी, जिला शाजापुर, जगदीश पिता भागीरथ परमार निवासी बजरंग मोहल्ला, मक्सी जिला शाजापुर और महेश पिता ओंकार सिंह प्रजापत साकरी, थाना कायथा जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Tags

Next Story