देवास : मानवता शर्मसार, कचरा गाड़ी पर शव रखकर पहुंचाया श्मसान घाट

सोनकच्छ/देवास। मध्यप्रदेश के देवास से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें दोबारा सामने आई हैं। यह तस्वीर सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है, जहां शव को कचरा फेंकने वाली ट्राली से ले जाकर ट्रेचिंग ग्राउंड पर दफनाया गया। सोनकच्छ में मरीजों का शव उठाने के लिए एक वाहन भी नहीं है। इसके पहले भी एक कोरोना मरीज के शव को सोनकच्छ नगर परिषद की कचरा उठाने वाली ट्रॉली से ले जाने की व्यवस्था की थी, लेकिन उस समय हंगामा होने पर तहसीलदार की गाड़ी से शव को मुक्तिधाम ले जाया गया था।
उसके बाद प्रशासन ने और समाज सेवी ने शव को मुक्ति धाम ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की थी और आज बड़ी लापरवाही फिर से सामने आयी। एक अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे दफनाने के लिए नगर परिषद की कचरा उठाने वाली ट्राली का उपयोग किया गया। लापरवाही का आलम यह है कि नगर परिषद के कर्मचारियों के पास भी सुरक्षा किट भी नहीं थी।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों के कारण लोगों की असमय मौत होने का सिलसिला लगातार चल रहा है। कोरोना के मरीजों का तो प्रशासन कोविड की गाइडलाइन के अनुसार ही शवों का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है, लेकिन नगर में एक भी शव वाहन ना होने के कारण शवों को कचरा वाहन में कचरे की तरह ले जाने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर में सभी राजनैतिक दल के नेताओं की भी कमी नहीं है। समाजसेवियों की भी लंबी फेहरिस्त है, लेकिन कोई भी नगर में एक स्थाई रूप से शव वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका है। प्रशासन भी शव वाहन की कमी को दूर नहीं कर रहा है, जबकि लंबे समय से मांग हो रही है। अमानवीयता का यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा।
इस संबंध में तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कोरोना से मृत्य होने वाले मरीजों के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। अन्य वजह से मृत्य होने वालों के लिए शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल के पास शव वाहन की व्यवस्था नहीं है तो नगर परिषद की ट्राली से शव को ले जाया गया होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS