देवास : चर्चित सोनी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल बाद मिली पुलिस को कामयाबी

देवास : चर्चित सोनी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल बाद मिली पुलिस को कामयाबी
X
25 फरवरी 2019 को यह सनसनीखेज वारदात हुई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार थे। पढ़िए पूरी खबर-

टोंकखुर्द (देवास)। लगभग डेढ़ साल पहले सोने-चांदी के व्यापारी की हत्या व लूट के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि टोंकखुर्द निवासी राहुल उर्फ राजकुमार सोनी अपने चाचा सुरेश के साथ गत 25 फरवरी 2019 को ज्वैलरी की दुकान लगाने साप्ताहिक बाजार काठ बड़ोदा गए थे। वहां से शाम को लौट रहे थे तब रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात लोगों ने दोनों चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। दोनों के उपर पत्थर आदि से ताबड़तोड़ हमला किया गया था।

इस वारदात के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चाचा सुरेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं राहुल उपचार के बाद स्वस्थ हो गया।

इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था। कुछ आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे। बाकी दो आरोपी अब पकड़े गए हैं। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 397,307,302 के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story