मध्य प्रदेश में नक्सल मूवमेंट और आतंकी गतिविधियों को लेकर डीजीपी देंगे रिपोर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में नक्सल मूवमेंट और आतंकी गतिविधियों को लेकर डीजीपी रिपोर्ट देंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाद शुक्रवार को बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित अन्य राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे। साल 2022 में बड़ी घटनाओं को लेकर डीजीपी केंद्र सरकार के अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। प्रदेश में नक्सल चुनौती से निपटने के लिए क्या तैयारी और कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर डीजीपी प्रजेटेंशन भी देंगे।
दरअसल, डीजीपी सुधीर सक्सेना दिल्ली दौरे पर रहेंगे। 20 से 23 जनवरी के बीच डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन की कांफ्रेंस क्राइम कंट्रोल के साथ कई बिन्दुओं पर चर्चा होगी। खास बात है कि डीजीपी और आईजी स्तर के अफसरों के साथ खुफिया एजेसिंयों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य में संगठित अपराधों को रोकने के लिए मंथन किया जाएगा। खासतौर से सायबर क्राइम और डग्स कंट्रोल पर फोकस कांफ्रेंस में रहेगा। पीएचक्यू के अधिकारियों ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से पुलिस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पिछले साल हुए बैठक में जिन विषयों को लेकर राज्यों सरकारों को निर्देश दिए थे। उन बिन्दुओं पर क्या कार्य किया गया है। इस पर भी डीजीपी के साथ चर्चा होगी।
राज्यों के अंतर सुरक्षा के विषय पर मंथन किया जाएगा। पुलिस के सामने अपराध को रोकने में आने वाले दिक्कतों पर रिव्यू किया जाएगा। इस बैठक में राज्यों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल को लेकर भी मुद्दा उठेगा। कांफ्रेंस से पहले ही पीएचक्यू को आईबी ने सायबर क्राइम, सीआई के साथ ड्रग्स ट्रैफिकिंग के अलावा कैदियों के मानवाधिकारों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे। डीजीपी आईबी के निर्देश मध्य प्रदेश की स्थिति को लेकर रिपोर्ट देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS