धार : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार ने ली जान

धार : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार ने ली जान
X
बाइक सवार दो लोग और कार चालक की हादसे में मौत। पढ़िए पूरी खबर-

धार। धरमपुरी मनावर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से एक्सयूवी वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक शख्स घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम किया है।

यह घटना धरमपुरी थाना क्षेत्र की है, जहां हतनवार फाटे और पगारा फाटे के बीच तेज गति से आ रही एक्सयूवी महिंद्रा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जाता है कि मनावर साईट से धरमपुरी की ओर आ रही 4 पहिया महिंद्रा एक्सयूवी, RJ 23 UB 2994 ने पहले एक्लरा में बाइक को टक्कर मारी और फिर तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए हतनावर फाटे और पगारा फाटे के बीच 1 और बाइक को घसीटा, जिसमें 2 बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस और धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस से धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

यहां डॉक्टर्स ने 3 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है, जिसमें 2 बाइक सवार रणजीत पिता मोते सिंह सोलंकी उम्र 40 वर्ष निवासी देवलरा और कपिल सिंह पिता शंकर सिंह सोलंकी उम्र 35 वर्ष निवासी देवलरा की मौत हो गई। वहीं एक अन्य विकास उर्फ़ कल्लू वास्केल राजेंद्र नगर इंदौर जो चार पहिया वाहन चालक बताया जा रहा है, उसकी भी मौत हो गई। घटना में गौतम पिता मुलायम सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी हतनावर घायल हो गया, जिसे धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से धामनोद रेफर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story