धार: इंडस्ट्रियल एरिया में ब्लास्ट, मौके पर फ़ोर्स तैनात, अतिरिक्त कलेक्टर भी पहुंचे

धार: इंडस्ट्रियल एरिया में ब्लास्ट, मौके पर फ़ोर्स तैनात, अतिरिक्त कलेक्टर भी पहुंचे
X
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गई। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार नगर के औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान में गैस टंकी में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग किया जा रहा था। मामले की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स और अतिरिक्त कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंचे थे।

शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान में गैस टंकी विस्फोट हुआ। घटना के दौरान मकान में करीब 70 गैस की टंकियां पाई गई, जिनमें 15 टंकियां भरी हुई बताई जा रही है। एडीएम के अनुसार मामले में जांच की जावेगी तथा घटना को लेकर अवैध गैस रिफिलिंग मामले की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जावेगी। वही टंकी विस्फोट की घटना में एक महिला के झुलसने की भी बात सामने आई है, जिसका ईलाज करवाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मकान में लगी आग पर काबू पाया गया। लोगों द्वारा उक्त मकान से अवैध रूप से गैस रिफलिंग किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल पूरे मामले में धार पुलिस छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Tags

Next Story