BREAKING : धार में मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल

BREAKING : धार में मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल
X
बदमाशों के घाट में आने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल पर पुलिस व कुख्यात बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

धार। बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई। इस फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश व एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने कार्यवाही की है।

घटना टांडा थाना अंतर्गत जामन्दा भूतिया का है, जहां बदमाशों के घाट में आने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस व कुख्यात बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग में घायल होने वाले बदमाशों के नाम नानकीया व कलम हैं। इसे टांडा पुलिस को बड़ी सफलता बताई जा रही है। नानकीया पर 55 हजार रुपये का इनाम व कलम पर 45 हजार का इनाम था। फायरिंग के दौरान दो जवानों को भी चोटें आई हैं।

Tags

Next Story