Assembly Election 2023: एसपी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त, दिग्विजय सिंह बोले नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन

Assembly Election 2023: एसपी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त, दिग्विजय सिंह बोले नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन
X
इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता को न्याय दिलाकर रहूंगा. मैं उनके परिवार के साथ हर समय हूं। राजनगर सीट से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के साथी सलमान खान की वोटिंग वाले दिन (17 नवंबर) को गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 20 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले की राजनगर सीट (Rajnagar Constituency) पर हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से प्रदेश की राजनीति गरम है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने खजुराहो थाने (Khajuraho Police Station) के बाहर धरना देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश के कार्यकर्ताओं को भी धरने पर बुलाया जाएगा। दिग्विजय सिंह के इस कदम से पुलिस प्रशासन भारी दबाव में है। इस घटना के बाद से थाना प्रभारी की ओर से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि, वे अब भी फरार हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता को न्याय दिलाकर रहूंगा. मैं उनके परिवार के साथ हर समय हूं। राजनगर सीट से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के साथी सलमान खान की वोटिंग वाले दिन (17 नवंबर) को गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 20 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

बता दे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के आरोप लगाए थे जिसको लेकर खजुराहो थाने में अरविंद पटेरिया सहित करीब 20 लोगों पर धारा 302 .307 के तहत हुआ था मामला दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को खजुराहो परिजनों से मिलने पहुंचे थे इस दौरान मृतक सलमान खान का खजुराहो थाने के सामने शव रखकर धरना दिया जा रहा था आज दोपहर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया साथ ही दिग्विजय सिंह ने बताया अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है पुनः आंदोलन किया जाएगा

वीडी शर्मा ने लगाए ये आरोप

छतरपुर के सलमान हत्याकांड में वीडी शर्मा ने बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि सलमान की हत्या कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा ने ही कुचलकर की है इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर FIR की शिकायत वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के धरना देने पर भी आपत्ती जताई है।


Tags

Next Story