dheerendra shastri katha bhopal : पं.धीरेन्द्र शास्त्री के भोपाल आगमन पर निकली भव्य शोभायात्रा

भोपाल। मंगलवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं.धीरेन्द्र शास्त्री के भोपाल आगमन पर अन्ना नगर चौराहे से नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन तक श्री राम शोभायात्रा निकाली गई।मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान शहर के 1500 से अधिक स्थानों पर लगभग 300 सामाजिक संगठनों व हजारों की संख्या में शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पं. श्री शास्त्री बुधवार से भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व.प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति में पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद में श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे।
हर ओर गुंजा साधु जी सीताराम का जयकारा
शोभा यात्रा के दौरान पं. श्री शास्त्री के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह देखने को मिला। अन्ना नगर चौराहे से नर्मदा परिक्रमा पार्क तक विभिन्न कॉलोनियों में निकाली गई श्रीराम यात्रा का सभी श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। लोग बागेश्वरधाम की एक झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहे। ट्रैफिक के मद्देनजर प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग कर रूट डायवर्ट किया गया था। पं. श्री शास्त्री के पहुंचते ही सड़क के दोनों तरफ से साधुजी सीताराम के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं द्वारा भारी पुष्पवर्षा की गई। यात्रा के लिए 300 से अधिक सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की ओर से 1500 स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए थे।
अनंत चतुर्दशी पर पं. शास्त्री के सानिध्य में कथा स्थल पर होगा गणेश प्रतिमा विसर्जन
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पं. शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन व गणेश विसर्जन भी संपन्न होगा, जिसके लिए कथा स्थल के समीप विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। 28 सितंबर को कथा स्थल पर ही सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार के साथ ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री गणेश भगवान के पूजन के साथ ही गणेश विसर्जन भी होगा।
आज से शुरू होगी श्री हनुमंत कथा
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि भोपाल में पहली बार इतने वृहद स्तर पर धार्मिक सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री शास्त्री के मुखारविंद से 27 एवं 28 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से कथा का आयोजन किया जाएगा। पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ में पंडाल लगाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS