MP NEWS: धीरेन्द्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पहली बार साथ करेंगे मंच साझा, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल : मध्यप्रदेश के दो प्रसिद्ध संत धीरेन्द्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा की जनता के बीच इतनी ज्यादा लोकप्रियता है कि अक्सर उनके दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। अक्सर बड़े तादाद में श्रद्धालु अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए बाबा की शरण में पहुंचते है। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को एक साथ दोनों प्रसिद्ध संतों के दर्शन होंगे। बता दें कि बजरंग दल के निमंत्रण पर धीरेन्द्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पहली बार साथ मंच साझा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी भी तेज कर दी है।
17 सितंबर को हुआ हिंदू शौर्य जागरण सभा का आयोजन
दोनों प्रसिद्ध संत 17 सितंबर को भोपाल में प्रस्तावित बंजरंग दल के हिंदू शौर्य जागरण सभा में शामिल होंगे। जहां पर दोनों कथा वाचकों की मौजूदगी में बजरंग दल त्रिशूल बांटेगा। इसके साथ ही मध्य भारत प्रांत में 2 हिंदू शौर्य जागरण यात्रा भी निकालेगा। बजरंग दल ने हिंदू शौर्य जागरण यात्रा में शामिल होने का दोनों कथा वाचकों को औपचारिक निमंत्रण दिया है।
धीरेन्द्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा मंच कर सकते है साझा
फ़िलहाल अभी तक इस मामले को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा की तरफ से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। लेकिन चुनावी माहौल के बीच अगर दोनों संत एक साथ बजरंग दाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे तो यह किसी चमत्कार से काम नहीं होगा।
आगामी दिनों में यहां होगी दोनों संतों की कथाएं
बता दें कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के बाद अब राजधानी भोपाल में बागेश्वर धाम का दरबार सजने वाला है। यह दरबार 16 और 18 सितंबर को लगेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग प्रदीप मिश्रा के बाद धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाने जा रहे हैं। तो वही पीसीसी चीफ कमलनाथ भी छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस कथा का आयोजन 5 से 9 सितंबर तक किया गया है। जिसमे बड़े तादाद मेंश्रद्धालु के शामिल होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS