MP NEWS: कलचुरी समाज के भगवान पर धीरेंद्र शास्त्री ने की अभद्र टिप्पणी, न्यायालय में परिवाद दायर, मानहानि का नोटिस जारी

MP NEWS: कलचुरी समाज के भगवान पर धीरेंद्र शास्त्री ने की अभद्र टिप्पणी, न्यायालय में परिवाद दायर, मानहानि का नोटिस जारी
X
लचुरी समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जिला न्यायालय की तरफ से मानहानि का नोटिस दिया गया था। समय पर नोटिस का जवाब ना देने पर कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जिला अदालत में परिवाद पेश किया गया है।

भोपाल : अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कलचुरी समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर कलचुरी समाज के लोगों ने बागेश्वर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही कोर्ट में याचिका भी दायर की है।

आराध्य देव भगवान को धीरेंद्र शास्त्री ने बताया बलात्कारी

बताया जा रहा है कि कलचुरी समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जिला न्यायालय की तरफ से मानहानि का नोटिस दिया गया था। समय पर नोटिस का जवाब ना देने पर कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जिला अदालत में परिवाद पेश किया गया है।बता दें कि कोर्ट में दायर परिवाद में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा एक VIDEO अपलोड किया गया है। वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु को अत्याचारी, बलात्कारी, और दुष्ट बता रहे हैं।

1 जुलाई को अगली सुनवाई होगी

इस VIDEO अपलोड करने से कलचुरी समाज के आराध्य देव की मानहानि और लोगों की भावनाएं आहत करने पर 9 मई को एक नोटिस भी भेजा गया था लेकिन नोटिस का जवाब ना देने पर ग्वालियर की जिला अदालत में यह परिवाद पेश किया गया है। अब इस मामले में 1 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। हालांकि इस बात को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है।

Tags

Next Story