Dhirendra Shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में इस समाज के लोग निकालेंगे आक्रोश रैली

Dhirendra Shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में इस समाज के लोग निकालेंगे आक्रोश रैली
X
पं. धीरेन्द्र शास्त्री में आस्था रखने वालो की संख्या काफी ज्यादा है। वह जहां पर भी कथा करते है लाखों की संख्या में भक्त वहां पहुंचते है। कई बार अपने बयानों की वजह से भी चर्चाओं में भी बने रहते है।

भोपाल। पं. धीरेन्द्र शास्त्री में आस्था रखने वालो की संख्या काफी ज्यादा है। वह जहां पर भी कथा करते है लाखों की संख्या में भक्त वहां पहुंचते है। कई बार अपने बयानों की वजह से भी चर्चाओं में भी बने रहते है। पं. धीरेन्द्र शास्त्री हिन्दू और सनातन की बात हमेशा करते है। जिस वजह से उन्हें कई बार विरोध का भी सामना करना पड़ा है ,लेकिन इस सबके बीच उनको भक्तों की संख्या लगातार ही बढ़ती जा रही है। उन्हें फिर एक बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

कलचुरी समाज की आक्रोश रैली

पं. धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज की आक्रोश रैली सोमवार को निकाली जाएगी। कलचुरी भवन से रविशंकर नगर, ओल्ड केम्पियन ग्राउंड, सात नंबर होते हुए, न्यू मार्केट, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर कमला पार्क पर रैली का समापन होगा। आक्रोश रैली सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी।

Tags

Next Story