कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 5 अगस्त से कथा, अभी से शुरु हुई तैयारियां

कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 5 अगस्त से कथा, अभी से शुरु हुई तैयारियां
X
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाढ़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाढ़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियां अभी से ही की जा रही है। धीरेंद्र शास्त्री द्वारा इस कथा का आयोजन 5 अगस्त से शुरु होगा जो 7 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को कमलनाथ और नकुलनाथ ने समीक्षा बैठक की गई थी जो एक हफ्ते पहले की गई थी।

5 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजन

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाढ़ा के सिमरिया में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के आंमत्रण पर ही उनके गढ़ में आ रहे हैं। यहां पर 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बागेश्वर धाम का दरबार लगेगा।




सेमरिया हनुमान मंदिर ने होगी कथा

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाढ़ा सांसद नकुलनाथ के द्वारा स्वयं की संगीतमय श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है । पंडित धीरेंद्र शास्त्री की की संगीतमय श्री हनुमंत कथा का आयोजन छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में होगी। मंदिर में कथा को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि, इस कथा को सफल बनाने के लिए शीघ्र ही एक बैठक भी आयोजित हो सकती है। इस बैठक में अधिक से अधिक जनता को आयोजन में बैठने से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके इस पर चर्चा होगी।

Tags

Next Story