Bhopal Hanumant Katha : भोपाल में होगी धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा, 55 एकड़ में लगाया गया पंडाल

Bhopal Hanumant Katha : भोपाल में होगी धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा, 55 एकड़ में लगाया गया पंडाल
X
मंत्री विश्वास सांरग ने आज बताया कि पूज्य माता-पिता स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग जी की पुण्य स्मृति में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से 'श्री हनुमंत कथा' का आयोजन किया गया है।

भोपाल। भोपाल में अब तक की सबसे भव्य कथा का आयोजन होने जा रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर जिले में उत्सव सा माहौल है। मंत्री विश्वास सांरग ने आज बताया कि पूज्य माता-पिता स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग जी की पुण्य स्मृति में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से 'श्री हनुमंत कथा' का आयोजन किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पंडित शास्त्री की इस तीन दिवसीय हनुमंत कथा में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 10 लाख श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं। इसके लिए 55 एकड़ भूमि पर पंडाल लगाया जा रहा है। कथा 15 से 17 सितंबर आयोजित की जानी है। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए आयोजनकर्ता व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कथा स्थल सहित तैयारियों का निरीक्षण किया है। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

क्या है रूपरेखा

यह हनुमंत कथा 15 से 17 सितंबर तक आयोजित की जानी है, जो 4 बजे से पीपुल्स मॉल परिसर में होगी। इससे पहले 14 सितंबर को शाम 3 बजे अन्ना नगर चौराहे से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 16 सितंबर को सुबह 11 बजे दिव्य दरबार लगेगा।

एक नज़र व्यवस्थाओं पर

ज़ाहिर है कथा में 10 लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए पीपुल्स मॉल परिसर की 55 एकड़ भूमि पर पंडाल लगाया जाएगा। पंडाल के दस गेट होंगे और दस पार्किंग स्थल भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह भोपाल की अब तक की सबसे भव्य कथा होगी। कथा के लिए लाखों की संख्या में पंजीयन भी हुआ है।

Tags

Next Story