MP NEWS: कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे कथा, इस दिन से शुरू होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम, नकुलनाथ की अपील

MP NEWS: कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे कथा, इस दिन से शुरू होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम, नकुलनाथ की अपील
X
धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा का आयोजन छिंदवाड़ा में होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 5 अगस्त से होगी। बता दें कि लंदन से लौटने के बाद पहली बार बागेश्वर बाबा कथा करने जा रहे है।

भोपाल : पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर धूम धूम कर प्रदेशभर में हनुमान कथा करते है और लोगों को हिंदुत्व को बढ़ने और सनातन धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित करते है। लोगो की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रति इतनी ज्यादा श्रद्धा है कि देश विदेश से भक्त बागेश्वर महाराज की कथा सुनने आते है और अपनी परेशानी का निवारण पाते है। इसी सिलसिले में एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा का आयोजन छिंदवाड़ा में होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 5 अगस्त से होगी। बता दें कि लंदन से लौटने के बाद पहली बार बागेश्वर बाबा कथा करने जा रहे है।

लंदन से लौटने के बाद पहली बार कथा करेंगे धीरेंद्र कृष्ण

बता दें कि लंदन में पांच दिवसीय कथा का आयोजन 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लेस्टर में किया गया है। जिसमे बड़े तादाद में भारतीय के साथ साथ विदेशी भक्त भी पहुंचे थे। हाल ही में भारत लौटे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक और भव्य कथा करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने दी है। जिसके लिए नकुल ने एक वीडियो भी जारी करते हुए कथा होने की जानकारी सुनिश्चित की है।

नकुलनाथ ने वीडियो जारी कर कही ये बात

पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने वीडियो जारी कर कहा कि जय सियाराम, छिंदवाड़ा के सभी धर्म प्रेमियों को मेरा नमस्कार। जैसा कि आप सब जानते हैं कि, अगस्त के महीने में 5, 6 और 7 तारीख को परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का भव्य कथा का आयोजन सिमरिया मंदिर में होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा- मैं आप सब छिंदवाड़ा वासियों को इस भव्य कथा में आमंत्रित करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि, आप सब इस कथा का आनंद लेने जरूर आएंगे। जय श्री राम जय हनुमान…

कार्यक्रम को लेकर तैयारी हुई तेज

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी कथा में बड़े तादाद में भक्तों के शामिल होने की उम्म्मीद है। कथा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। साथ ही भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। ताकि भक्तों को कार्यकम स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के छिंदवाड़ा आगमन को लेकर राजनीती सियासत गरमा गई है। जिसको लेकर लोगों द्वारा अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। इससे साथ ही चुनाव साल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसके नाम की पर्ची निकालेंगे ये देखने वाली बात होगी। बागेश्वर महाराज के कमलनाथ के गढ़ में आगमन से चुनाव में क्या असर पड़ता है ये तो आने वाले वक़्त में पता चलेगा।


Tags

Next Story