टीकमगढ़ में भंडारा खाने के बाद फैला डायरिया: 6 सौ ने किया भोजन, 56 हुए बीमार, दो की मौत, कैम्प कर डाक्टर कर रहे इलाज

टीकमगढ़ में भंडारा खाने के बाद फैला डायरिया: 6 सौ ने किया भोजन, 56 हुए बीमार, दो की मौत, कैम्प कर डाक्टर कर रहे इलाज
X
टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के चंद्रपुरा गांव में अगस्त माह में तेरहवी का भोजन करने से 29 बीमार हुए थे और तीन की मौत हो गई थी, अब जतारा की ही केशवगढ़ पंचायत में मंदिर के एक भंडारा में भोजन करने के बाद 56 लोग बीमार हो गए और तीन की मौत हो गई। भंडारे में लगभग 600 लोगों ने भोजन किया था। यह खबर कल आग की तरह फैली तब जतारा से तीन डाक्टरों की टीम पहुंची और लोगों का इलाज कर रही है। उल्टी, दस्त के शिकार लोगों की घर जाकर भी जांच की जा रही है।

भोपाल। टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के चंद्रपुरा गांव में अगस्त माह में तेरहवी का भोजन करने से 29 बीमार हुए थे और तीन की मौत हो गई थी, अब जतारा की ही केशवगढ़ पंचायत में मंदिर के एक भंडारा में भोजन करने के बाद 56 लोग बीमार हो गए और दो की मौत हो गई। भंडारे में लगभग 600 लोगों ने भोजन किया था। यह खबर कल आग की तरह फैली तब जतारा से तीन डाक्टरों की टीम पहुंची और लोगों का इलाज कर रही है। उल्टी, दस्त के शिकार लोगों की घर जाकर भी जांच की जा रही है। 9 लोगों की हालात गंभीर होने की वजह से उन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयंती, प्रियंका की मौत

जानकारी के अनुसार उल्टी-दस्त के कारण 9 महीने की जयंती और 10 वर्षीय प्रियंका पिता मगन अहिरवार की मौत हो गई है। जतारा के बीएमओ प्रशांत जैन ने बताया कि 1 नवंबर को गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डॉ.अंकित साहू, डॉ.प्रवीण अहिरवार और डॉ.वीरेंद्र अहिरवार को टीम के साथ मौके पर भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने उसी वक्त कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया।

रिपोर्ट में दी यह जानकारी

जतारा बीएमओ ने सीएमएचओ को रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को गांव के मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ था। इसमें करीब 600 लोगों ने खाना खाया। 31 अक्टूबर को गांव के ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। इसमें नौ माह की जयंती पुत्री कमल साहू की मौत हो गई। बीमार लोगों ने पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराया। 1 नवंबर को प्रियंका अहिरवार (10) की मौत होने के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी।

Tags

Next Story