रेरा-टीएंडसीपी की अनुमति में अंतर,हाईराइज कमेटी से भी नहीं ली मंजूरी

रेरा-टीएंडसीपी की अनुमति में अंतर,हाईराइज कमेटी से भी नहीं ली मंजूरी
X
हाउसिंह फॉर के प्रोजेक्ट्स एक बार फिर विवादों में, न तो पर्यावरण संबंधी क्लीयरेंस है, ब्रॉशर में पांच ब्लॉक बताए गए है

भोपाल। राहुल नगर में नगर निगम द्वारा तैयार किए जा रहे हाउसिंह फॉर आॅल के प्रोजेक्ट्स एक बार फिर विवादों में है। इस प्रोजेक्ट्स का पहले ही रिवेरा टाउन के रहवासी विरोध कर रहें हैं, और अब रेरा में निगम द्वारा पंजीयन विवादों में है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने रेरा (एस्टेट रेगुरलेटरी अथॉरिटी) में प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन तो कराया, लेकिन इसके लिए आधे अधूरे कागजात ही रेरा में जमा कराए है। अगर निगम के इस प्रोजेक्ट्स की जानकारी रेरा की बेबसाइट पर देखें तो, न तो पर्यावरण संबंधी क्लीयरेंस है और न ही हाईराइड बिल्डिंग कमेटी के मंजूरी ली गई है। यहां तक की प्रोजेक्ट को लेकर निगम ने रेरा में जो ब्रॉशर दिया है, और टीएंडसीपी से मंजूरी मिली है, उसमें बहुत अंतर है। ब्रॉशर में पांच ब्लॉक बताए गए है। लेकिन टीएंडसीपी से 30 मीटर उंची बिल्डिंग बनाने की परमिशन ली है। नियमों में साफ है कि, 18 मीटर से ज्यादा उंचाई वाले भवनों को हाईराइज कमेटी की मंजूरी लेना जरुरी है।

रहवासी समिति लगातार कर रही विरोध: नगर निगम के इस प्रोजेक्ट्स का रिवेरा रहवासी समिति लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। रहवासी समिति का आरोप है कि, निगम द्वारा बनाए जा रहे आवास में ग्रीनरी को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रिवेरा टाउन और निगम के प्रोजेक्ट्स के बीच की सौ फीट जमीन हरियाली के लिए आरक्षित है। बावजूद उसके निगम यहां पर निर्माण करने की कोशिश कर रहा है।

इनकी है जिम्मेदारी: जल शाखा के प्रभारी इंजीनियर और हाउसिंह फॉर आॅल के प्रभारी एआर पवार के पास इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी है। इसको लेकर सभी कागजी कार्रवाई को इन्ही के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। रिटायमेंट एक साल बीतने के बाद भी यह जिम्मेदारी पवार को संविदा पर मिली हुई है। पवार का कहना है कि, प्रोजेक्ट्स को लेकर सभी काम नियमों के हिसाब से हो रहें हैं।

हम गरीबों के लिए अफोरडेबल आवासों को बना रहें है। लोगों को बेहतर जगह पर आवास मिले इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। हम सभी नियमों को पालन कर रहें हैं। वीएस चौधरी, कमिश्नर, ननि

Tags

Next Story