भोपाल के भोजपुर क्लब में दिखा अलग नजारा: जजेज और वकीलों ने एक दूसरे की गेंदों में लगाए चौके-छक्के, जानिए क्या था अवसर

भोपाल के भोजपुर क्लब में दिखा अलग नजारा: जजेज और वकीलों ने एक दूसरे की गेंदों में लगाए चौके-छक्के, जानिए क्या था अवसर
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भोजपु र क्लब में मंगलवार को एक अलग ही नजारा था। यहां पर जजेज और वकील कानूनी पेचिदगियों को छोड़कर बहस-दलीलों के बजाए एक दूसरे की गेंदों पर चौके-छक्के लगा रहे थे। मौका था, एडवोकेट शिरीष श्रीवास्तव एसोसिएट द्वारा आयोजित एडवोकेट बाक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्वघाटन समारोह का। टूर्नामेंट के उद्वघाटन समारोह में जजेज और वकीलों ने प्रदर्शन मैच खेला। इस प्रदर्शन में मैच में जजेज की टीम ने वकीलों की टीम को 6 विकेट से हराया।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भोजपु र क्लब में मंगलवार को एक अलग ही नजारा था। यहां पर जजेज और वकील कानूनी पेचिदगियों को छोड़कर बहस-दलीलों के बजाए एक दूसरे की गेंदों पर चौके-छक्के लगा रहे थे। मौका था, एडवोकेट शिरीष श्रीवास्तव एसोसिएट द्वारा आयोजित एडवोकेट बाक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्वघाटन समारोह का। टूर्नामेंट के उद्वघाटन समारोह में जजेज और वकीलों ने प्रदर्शन मैच खेला। इस प्रदर्शन में मैच में जजेज की टीम ने वकीलों की टीम को 6 विकेट से हराया ।

जज समर्थ सिंह रहे मैन ऑफ द मैच

मेन ऑफ द मैच जज समर्थ सिंह रहे । वकीलों की टीम में जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन विजय चौधरी , मप्र स्टेट बार कौंसिल के पूर्व को-चेयरमैन मेहबूब अंसारी , प्रधान जिला जज श्रीमती गिरीबाला सिंह , खेल प्रमोटर बाबा सिंहदेव और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने टूर्नामेंट के आयोजक शिरीष श्रीवास्तव और टूर्नामेंट में हिस्स ले रही टीमों के खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं। अतिथियशें ने ट्रॉफी का अनावरण कर खिलाडि़यों को टी शर्ट वितरण किया। टूर्नामेंट के आयोजक शिरीष श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि इस टूर्नामेंट में वकीलों की 18 टीम्में हिस्सा ले रही हैं। प्रतिदिन मैच शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक खेले जाएंगें। शिरीष श्रीवास्तव ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन 21 अक्टूबर को होगा।

Tags

Next Story