किसानों को अच्छे बीज के लिए दिग्वजय ने शिवराज को दिलाई इंदिरा गांधी की याद, पत्र लिखकर यह कहा

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस आशय के साथ पत्र लिखा है कि किसानों को गुणवक्ता युक्त अच्छा बीज मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि किसान तरक्की नहीं कर पा रहा है, इनमें से एक कारण गुणवत्तापूर्ण बीज का नहीं मिलना भी है। किसानों को अच्छा बीज मिले यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के समय ही बीज अधिनियम 1966, बीज नियम 1968, बीज नियंत्रण आदेश 1983 प्रभावशील है। इन नियमों के प्रकाश में किसानों को टी.एल. (Truth Full Labeled Seed) प्रदाय किया जाना चाहिए।
सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि प्रदेश में खेती किसानी के माध्यम से प्रगति के सपने देखने वाले किसान को सही गुणवत्ता का बीज मिल भी रहा है या नहीं, इसकी जांच कोई एजेंसी नहीं कर रही है। विगत विधानसभा सत्र में प्रदेश के कृषि मंत्री ने विधानसभा में जानकारी दी है कि बीज उत्पाद मॉनिटरिंग और गुणवत्ता नियंत्रण का नियमों में कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए गुणवत्ता की जांच कराने की विधिवत कार्रवाई नहीं हो रही है। दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह से निवेदन किया कि शासन स्तर से नकली बीज बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए और इस संबंध में यदि नियमों को बदलना भी पड़े तो उन नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि किसानों को घटिया और गुणवत्ता विहीन बीज देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के नियम बनाए जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS