MP NEWS; बच्चियों के अपहरण को बीते 50 घंटे, पुलिस ने जारी किया इनाम, दिग्विजय ने CM को बताया नौटंकी वाला मुख्यमंत्री

भोपाल ; देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। हर कोई इन दिनों माता की भक्ति में लीन है। इसके साथ ही आज माता की विदाई का दिन होने के चलते लोग अपनी आस्था के अनुसार कन्या भोज और भंडारा करवाते है। इसी कड़ी में सीएम हाउस में भी कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमे 300 से ज्यादा बच्चियों की पूजा के साथ भोजन करवाया गया। इस दौरान शिवराज और उनकी पत्नी ने अपने हाथों से बच्चियों को खाना खिलाया। तो वही दिग्विजय ने शिवराज पर दिखावे करने को लेकर जमकर निशना साधते हुए उन्हें नौटंकी वाला मुख्यमंत्री बताया।
बच्चियों के लापता हुए 50 घंटे का समय बीता
बता दें कि बीते दिनों राजधानी भोपाल से दो बच्चियों को कन्या भोजन करने के नाम से अगवा कर लिया गया था। इस वारदात को और किसी ने नहीं बल्कि दो महिलाओं ने दिया। इस घटना को 50 से ज्यादा घंटे का समय बीत गया है। लेकिन इसके बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चला है। जिसको देखते हुए पुलिस ने 30 हजार का इनाम भी घोषित किया है। लेकिन इसके बाद भी उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा। बच्चियों के साथ बढ़ते अपराधों को देखते हुए दिग्विजय ने शिवराज पर तीखा हमला बोला है।
शिवराज की नौटंकी के आगे मोदी फैल
कन्या भोज के बहाने लापता बच्चियों के मामले की पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निंदा की है। कहा कि- एक ओर दो बच्ची लापता हो गई और दूसरी ओर सीएम कन्या पूजन कर रहे हैं। इतना नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने कभी देखा नहीं। इतना नौटंकी वाला आदमी भी नहीं देखा। मुख्यमंत्री की नौटंकी इतनी है कि मोदी भी अब इससे डरने लगे है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि भोपाल में कल कोतवाली थाना पीर गेट मंदिर से सुबह दो बच्चियों को कन्या भोज कराने के नाम पर अगवा कर ली गई है। जिसमें छोटी बच्ची का नाम दीपावली पुत्री मुकेश आदिवासी 1 वर्ष और दूसरी बच्ची काजल पुत्री मुकेश 8 वर्ष निवासी लालघाटी के पास भोपाल है। किसी भी सज्जन को उक्त महिलाओं एवं बच्चों के बारे में जानकारी पता लगती है तो थाना कोतवाली भोपाल को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को भोपाल पुलिस द्वारा 30 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। बता दें कि बच्चियों के लापता होने के 10 घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। बच्चियों के गायब होने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS