दिग्विजय ने किया दावा : नई संसद का डिजाइन सोमालिया की पुरानी संसद की कॉपी की गई

दिग्विजय ने किया दावा : नई संसद का डिजाइन सोमालिया की पुरानी संसद की कॉपी की गई
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल को भी स्थापित किया गया। वहीं, कई विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उद्घाटन कराने की मांग को लेकर इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल को भी स्थापित किया गया। वहीं, कई विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उद्घाटन कराने की मांग को लेकर इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नए संसद भवन के डिजाइन को अफ्रीकी देश सोमालिया की पुरानी संसद से कॉपी किया गया बताया है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ट्वीट कर कहा था कि पुरानी संसद की नकल करने के लिए 230 करोड़ रुपए चार्ज किया है।

यह भवन है प्रधानमंत्री की प्रेरणा

टीएमसी सांसद जवाहर सरकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा कि क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं कि सोमालिया द्वारा खारिज की गई संसद की बिल्डिंग हमारे पीएम की प्रेरणा है।

सोमालिया ने कर दिया था रिजेक्ट

कांग्रेस नेता ने लिखा कि जवाहर सरकार को पूरे नंबर। क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं कि सोमालिया द्वारा रिजेक्ट की गई संसद की बिल्डिंग हमारे प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने मांग उठाई कि कॉपी कैट आर्किटेक्ट से 230 करोड़ रुपए की वसूली की जाए।

Tags

Next Story