स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में शराब पीते स्टाफ़, वीडियो शेयर कर दिग्विजय ने किया तंज भरा ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में शराब पीते स्टाफ़, वीडियो शेयर कर दिग्विजय ने किया तंज भरा  ट्वीट
X
मध्य प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एक बार फिर मुश्किलों से घिरें. स्वास्थ्य मंत्री के स्टाफ़ शराब पीते कैमरे में कैद हुए. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज भरा ट्वीट किया. कहा "स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ.."

भोपाल. मध्य प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एक बार फिर मुश्किलों से घिरें जब उनकी गाड़ी में ही उनके स्टाफ शराब पीते नजर आयें. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज भरा ट्वीट किया है. कहा "कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है?"

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधते हुए लिखा- "स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ.." उन्होंने आगे लिखा कि जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टाफ के पास सरकारी गाड़ी में अवैध शराब वह भी लॉक डाउन में ! कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है?





मामला तब सामने आया जब रायसेन के सतलापुर में थाने के पास सरकारी गाड़ी का सायरन बजने लगा. लोगों को लगा कि पुलिस आई है लेकिन जब वे लोग पास गये तो देखा की एक सरकारी गाड़ी (MP-02-AV-6452) में कुछ स्टाफ शराब पी रहे हैं. ये देख एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाते देख व्यक्ति से ड्राइवर ने बहस भी की. फिर ड्राइवर ने उससे कहा की सरकारी गाड़ी है, हाथ नहीं लगाना और उसे डांटकर गाड़ी लेकर निकल गया. इस पुरे वीडियो को नवीन सिंह ने ट्वीट किया है, जिसे शेयर कर पूर्व मुख्यमंत्री ने इसपर संज्ञान लेने को लेकर सवाल किया है.

Tags

Next Story