दिग्विजय बोले - भोपाल में नहीं बनाएं नरसंहार म्यूजियम, विवेक अग्निहोत्री ने कहा ईर्ष्या क्यों ?

दिग्विजय बोले - भोपाल में नहीं बनाएं नरसंहार म्यूजियम, विवेक अग्निहोत्री ने कहा ईर्ष्या क्यों ?
X
दिग्विजय सिंह ने 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए ट्विटर पर पोस्ट की - भोपाल में नरसंहार संग्रहालय बनाने के खिलाफ हूं। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं। इस पर पलटवार करते हुए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर ही जवाब .....

भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' ( 'The Kashmir Files' ) मूवी जहां देशभर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं अब इसको लेकर नेता-अभिनेताओं के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम ( Ex. CM ) दिग्विजय सिंह ( Digvijay singh ) और फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Agnihotri ) के बीच ट्विटर वार चल रहा है। कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों को बयां करने वाली स्मृतियों को सबके सामने लाने के लिए भोपाल में ''नरसंहार संग्रहालय'' बनाने की घोषणा के बाद बवाल मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इसके विरोध में आ गए हैं।

दिग्विजय सिंह ने 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसते हुए ट्विटर पर पोस्ट की - भोपाल में नरसंहार संग्रहालय बनाने के खिलाफ हूं। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं। इस पर पलटवार करते हुए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर ही जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि दिग्विजय, आप 38 साल में भोपाल गैस त्रासदी पर मेमोरियल तो बना नहीं पाए। अगर शिवराज सिंह चौहान मानवता के लिए नेक काम कर रहे हैं, तो ईर्ष्या क्यों? नाकामी छुपाने के लिए?

सीएम शिवराज ने की है मदद की पेशकश

दो दिन पहले विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि वह भोपाल में नरसंहार संग्रहालय (जेनोसाइड म्यूजियम) स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज से भोपाल में संग्रहालय स्थापित करने का अनुरोध किया है। इससे दुनिया वास्तविकता को जानकर सीख ले सकेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शांतिपूर्ण प्रदेश है। मुझे भोपाल से होने पर गर्व है। हालांकि, मेरी पत्नी भी इंदौर से ताल्लुक रखती हैं। इसके बाद में सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार भोपाल में संग्रहालय स्थापित करने के लिए भूमि और अन्य सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि मैं 2008 में कश्मीरी पंडितों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार कश्मीर गया था। जहां पर मैंने उनका दर्द महसूस किया है। उन्होंने उनसे कहा था मैं यकीन दिलाता हूं कि भोपाल में नरसंहार संग्रहालय स्थापित करने के लिए मप्र सरकार सहयोग देगी।

Tags

Next Story